रोटरी नेत्र चिकित्सालय में प्रत्येक रविवार को होगा वैक्सीनेशन
- दो सौ लोगों को बेहतर तरीके से दी जायेगी वैक्सीन
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा कल से प्रत्येक रविवार को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रोटरी नेत्र चिकित्सालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 18 साल से ऊपर 200 व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी। इस बात की जानकारी रोटरी के मीडिया प्रभारी पियुष मुस्सदी ने दी। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा जून माह में भी रोटरी नेत्र चिकिसाल्या को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था, उस समय सिविल सर्जन ने रोटरी सेंटर का निरक्षण किया था और व्यवस्था की भरपूर तारीफ की थी।
रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी गिरिडीह सदा जनसेवा के कार्य में आगे रही है और यह विश्वास दिलाया कि रोटरी वैक्सीनेशन सेन्टर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। ताकि वैक्सीन लेने के लिए आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Please follow and like us: