रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने किया पॉजिटिव हेल्थ शिविर का आयोजन
- मरीजों की लम्बाई, वजन, रक्तचाप, मधुमेह इत्यादि की की गई जाँच
- प्रत्येक शनिवार को शिविर का होगा आयोजन
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के तहत शनिवार को मकतपुर मंे संचालित डेंटल एंड ओरल केयर क्लिनिक में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। शिविर में मरीजों की लम्बाई, वजन, रक्तचाप, मधुमेह इत्यादि जाँच कर रिकॉर्ड की गयी। मौके पर सीएस डॉ सान्याल ने शिविर को प्रारंभ करने के लिए क्लब के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और अपनी ओर से क्लब को प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया।
बताया गया कि प्रत्येक शनिवार को प्रातः 10 से 02 बजे तक डॉक्टर निखिल अग्रवाल जो क्लब के सदस्य भी हैं उनके सहयोग से उन्ही के क्लिनिक डेंटल एंड ओरल केयर मकतपुर में शिविर का संचालन किया जायेगा। वहीं शिविर में उपयोग होने वाले वजन करने की मशीन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, सुगर जांच के लिए मशीन एवं स्ट्रिप्स इत्यादि क्लब के ही सदस्य रो. विकाश कुमार साव ने संस्था को निःशुल्क उपलब्ध कराया।
शिविर को सफल बनाने में रोटरी 3250 के जोन 20 के पब्लिक इमेज के चेयरमैन तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, सचिव दीपक कुमार सोंथालिया, कोषाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रंजित लाल, निवर्तमान अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, विकास सिन्हा, मनीष गुप्ता, सन्नी सिंह वाधवा, डॉ. निखिल अग्रवाल, अमित कुमार, रो. राजेन्द्र तरवे, रो. गौतम कुमार, रो. कन्हैया विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।