रोटरी क्लब ग्रेटर ने शिक्षक दिवस पर किया सम्मान समारोह का आयोजन
- 6 शिक्षकों को शॉल व मोमेंटों देकर किया सम्मानित
गिरिडीह। शिक्षक दिवस के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा मंगलवार को होटल गार्डेन व्यू में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के जगत में अलख जगाने वाले और विद्या रुपी ज्योति प्रदान करने वाले 6 शिक्षको को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवा निवृत शिक्षक राजवंश सिंह, कार्मेल स्कूल के अशीम चन्द्र, मंजू प्रसाद, सीसीएल डीएवी की शब्बाना तबस्सुम रब्बानी, रंजन कुमार, डॉक्टर पायल वर्मा को सम्मानित किया गया।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष रो दीपक कुमार सोंथालिया, रो सचिव शंकर अग्रवाल, रो पूर्व अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता, पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष बिकास सिन्हा, अनिल मिश्रा, रो अभिषेक छापरिया, सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सीए राकेश कुमार, डॉक्टर निखिल अग्रवाल, राजेन्द्र तरवे, दीपक चिरानिया, पूर्व अध्यक्ष उदयन बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष रंजित लाल, राणा सामंता, डॉक्टर परिमल सिन्हा, आकाश रौशन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।