LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत चलाया गया रोज एट रोड अभियान

  • बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को दिया गया हेलमेट, ट्रेफिक नियमों को लेकर किया गया जागरूकता

गिरिडीह। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर गिरिडीह में रोड सेफ्टी रोज ऐट रोड और हेलमेट का वितरण किया गया। लोगो के बीच माला, गुलाब, हेलमेट, रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण कि गई। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया।

मौके पर लोगों से आग्रह करते हुए कहा गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इस क्रम में लोगो को रोड सेफ्टी का शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एमभीआई रंजीत मरांडी, मुफ़्फ़ासिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, यातायात प्रभारी, ज़िला परिवहन के कर्मी एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद वाज़िद हसन ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons