LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुख्यमंत्री से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के विरोध में झामुमो व आदिवासी संगठन ने किया रोड जाम

  • कुछ घंटो के लिए वाहनों का आवागमण हुई ठप

गिरिडीह। जमीन घोटाला सहित अन्य मामलों को लेकर शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा किए जा रहे पूछताछ के विरोध में झामुमो व आदिवासी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार को गिरिडीह बस पड़ाव के समीप झामुमो नेताओं व आदिवासी संगठन के लोगों ने सांकेतिक रूप से कुछ घंटो के लिए रोड जाम कर विरोध जताया। झामुमो कार्यालय के समीप किए गए रोड जाम के कारण वाहनों का परिचालन कुछ घंटों के लिए ठप हो गया।

सड़क जाम के दौरान आदिवासी संगठन से प्रधान मुर्मु, दिलीप सोरेन समेत कई आदिवासी युवक मौजूद थे। वहीं इन्हे समर्थन देते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, राकेश रंजन, अभय सिंह, शहनवाज अंसारी समेत कई पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी सड़क जाम में शामिल हुए।। इस दौरान सभी लोगो ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons