LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक

  • संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में चल रही केंद्र व राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं की सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। उपायुक्त द्वारा शिक्षा, कल्याण, आपूर्ति, समाज कल्याण समेत कई विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिये गये।


उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सेशन सत्र 2021-22 में 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन पर रिपोर्ट उपलब्ध करने की बात कही। वहीं शिक्षकों की छात्र अनुपात विषयवार शिक्षकों की वितरण की समीक्षा किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर कहा कि जिन विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की आवश्यता या विवाद है, उन विद्यालयों में आम सभा कराते हुए नियमानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठन करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना हेतु कक्षा 01 से 10वीं तक सामान्य कोटि के विद्यालयों की बैंक खाता एवं आधार अविलंब खुलवाते हुए सूची तैयार कर राज्य कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिया गया।


उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीला व लाल कार्ड के लाभुकों को शत्-प्रतिशत् राशन वितरण करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सक्षम राशनकार्डधारियों को चिन्हित करते हुए राशनकार्ड से नाम हटाने एवं औऱ उनके स्थान पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए राशन कार्ड में नाम जोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि योग्य व सक्षम लाभुक अपना राशन कार्ड सरेंडर करें अन्यथा जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।


उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंक्षी कन्यादान योजना, सेविका सहायिका चयन, आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण व कुपोषण से संबंधित कार्यों का समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका सहायिका चयन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना व मुख्यमंक्षी कन्यादान योजना में प्रगति लाते हुए योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिये।


इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा, नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा एवं डोमचांच अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons