उप विकास आयुक्त ने किए मनरेगा कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश
कोडरमा। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवनी, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, दीदी बाड़ी योजना के साथदृसाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होने प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा की। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवनी की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुध शत-प्रतिशत् योजना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये। सभी योजनाओं को अगले एक हफ्ते के अंदर पूर्ण करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया। उन्होंने बागवनी योजना हेतु फीड डिगिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। साथ ही बागवनी योजना जो पूर्ण हो गयी है, उसके चारों ओर से घेराव करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें और जिन लाभुकों के आवास निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतें या समस्या का निदान करें। डीडीसी ने सभी बीडियो,बीपीओ,बीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री योजना का लाभ योग्य व जरुरतमंद लाभुकों को ही मिलें, सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही योजना की पीडी जेनरेट में सुधार लाने की बात कही। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, जिला परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक व अन्य मौजूद थे।