LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एनएमओपीएस जिला कार्यकारिणी का किया गया पुनर्गठन

  • मुन्ना प्रसाद कुशवाहा बने समिति के जिला संयोजक
  • चार अप्रेल को जिला स्तर पर होगा प्रदर्शन

गिरिडीह। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस जिला कार्यकारिणी की एक बैठक शनिवार को हुई। बैठक में समिति को पुनर्गठन करते हुए मुन्ना प्रसाद कुशवाहा को आपसी सहमति से जिला संयोजक के रूप में चयनित किया गया। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी व सरवेश झा की उपस्थिति में जिला कमिटी में जिला संरक्षक के रूप में इम्तियाज अहमद और घनश्याम गोस्वामी, कोषाध्यक्ष में रवि कांत चैधरी, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद, जिला सह संयोजक में वैजनाथ कुमार महतो, कुंवर लाल पाहन, संजीव कुमार, नौशाद शर्मा, मनोज रजक, त्रिपुरारी सिंह, रेणू कुमारी, मालालता मुर्मू, शम्भु गुप्ता एवं संतोष कुमार तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रियंका माथुर एवं महेंद्र दांगी, सोशल मीडिया प्रभारी में मिथुन राज का चुनाव किया गया है।

इस दौरान पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सभी ने एकजुट होकर जिला संयोजक के नेतृत्व में आंदोलन करने का निर्णय लिया। साथ ही आगामी चार अप्रैल को जिला स्तर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के वादे को याद दिलाने का निर्णय लिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons