LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राजकीय बुनियादी विद्यालय में हुआ विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव

  • जगरनाथ ठाकुर अध्यक्ष व सोनिया कुमारी चुनी गई उपाध्यक्ष
  • विद्यालय की शैक्षणिक विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की दिलाई गई शपथ


गिरिडीह। राजकीय बुनियादी विद्यालय डुमरी में विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर मंगलवार को पोषक क्षेत्र के सदस्यों की एक बैठक विद्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने किया। बैठक में बतौर चुनाव पर्यवेक्षक सह यूएमएस चीनो के शिक्षक उत्पल कुमार मुखर्जी उपस्थित थे। वहीं शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो नेता राजकुमार पांडेय सहित नकुल अग्रवाल, उमेश पांडेय, राधेश्याम शर्मा, गौरी देवी, बेबी देवी आदि भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान सर्वसहमति से अध्यक्ष के रूप में जगरनाथ ठाकुर व उपाध्यक्ष के रूप में सोनिया कुमारी का चयन किया गया। जबकि पूजा देवी को संयोजिका मंजू देवी तथा चंपा देवी को उप संयोजिका, प्रभारी प्रधानाध्यापक रवीन्द्र प्रसाद को पदेन सचिव, शांति देवी को पदेन स्थानीय प्राधिकार राकेश कुमार, ऋषभ राज, कपिल ठाकुर, ललीता देवी, मुमताज आलम, योगेन्द्र पांडेय, सुशीला देवी को सदस्य बनाया गया।

बैठक के दौरान सभी चयनित सदस्यों को कर्तव्य का बोध कराते हुए विद्यालय की आंतरिक व शैक्षणिक विकास में अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पारा शिक्षक सुरेश चन्द्र रजक, दीवाकर महतो, प्रदीप कुमार, प्रेमचन्द महतो, प्रमोद कुमार, सीताराम महतो, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons