पंचायत चुनाव में अति पिछड़ी जातियों को मिले आरक्षण: राज
बिहार में 2015 से पिछड़ी जातियों को मिल रहा है पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ
गिरिडीह। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पंचायत चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की माँग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में 125 जातियाँ अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं। जो वर्षों से दबी कुचली और पिछड़ी हुई है। इनके सर्वांगीण विकास के लिए इनको पंचायत चुनाव में आरक्षण देना बहुत जरूरी है। कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में 2015 से ही पंचायत चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जिससे पिछड़े जाति के लोगों को भी राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। कहा कि झारखंड में भी पिछड़ी जातियों को पंचायत चुनाव में आरक्षण मिलने से उन्हें भी राजनीति के क्षेत्र में आगे आने का मौका मिलेगा।