LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

रांची के अंबेडकर चौक पर ओबीसी मोर्चा का आरक्षण बचाओ राज्यव्यापी सत्याग्रह जारी

  • पदोन्नति, पंचायत चुनाव व नौकरी में आरक्षण के मुद्दे को उठाएं विधायक
  • नई पदोन्नति बिल में हो संशोधन ओबीसी अधिकारियों को मिले न्याय: राजेश गुप्ता

रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य के तमाम सत्ता-विपक्ष के माननीय विधायकों से मांग करता है कि ओबीसी समुदाय के हितों से जुड़े तीन मुद्दे प्रोन्नति में ओबीसी की आरक्षण में उपेक्षा, सरकारी सेवा और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग सदन में पुरजोर तरीके से उठाकर उसे लागू करवाने का काम करें अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उन विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में घेरने का काम करेगी। उक्त बातें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बुधवार को रांची के अंबेडकर चौक में आयोजित आरक्षण बचाओ राज्यव्यापी सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त मुद्दे का समाधान गठबंधन की सरकार नहीं करती है तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लूटने का काम करेगी तो राज्य के तमाम ओबीसी समुदाय सड़क पर उतरेंगी और सरकार का जोरदार विरोध करेगी।
महासचिव लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने कहा कि सरकार सिर्फ वादा घोषणा कर रही हैं। सरकार ओबीसी को प्रोन्नति में उपेक्षा कर रही है जिसे ओबीसी समुदाय बर्दास्त नहीं करेगा। कहा कि सरकार चेत जाएं नहीं तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा।

सत्याग्रह आंदोलन में प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा, महासचिव लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महानगर अध्यक्ष विष्णु सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सोनी, उमेश जयसवाल, अजय मेहता, विजय प्रसाद, संतोष शर्मा, विजय साहू, आनंद कुमार, मनोज कुमार, सुदीप साहू, आदो तिर्की, गणेश साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons