रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने की सीएस से मुलाकात
- पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत, रेडक्रॉस और ब्लड बैंक के संचालन से कराया अवगत
- हर संभव सहयोग करने का सिविल सर्जन ने दिया आश्वासन
गिरिडीह। रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने गिरिडीह के नये सिविल सर्जन के रूप में पदस्थापित डॉ शिव प्रसाद मिश्रा से मुलाकात की और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सचिव श्री मोदी ने सिविल सर्जन को रेडक्रॉस द्वारा संचालित कार्यों के बाबत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल परिसर मे ंसंचालित ब्लड बैंक के बाबत भी जानकारी देते हुए उससे जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।
वहीं मुलाकात के दौरान सिविल सर्जन श्री मिश्रा ने आश्वासन देते हुए कहा कि रेडक्रॉस व ब्लड बैंक के संचालन में वे हर संभव सहयोग करेंगे। रेडक्रॉस के प्रतिनिधि मंडल में सचिव राकेश मोदी के साथ चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, सदस्य निकिता गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
वाइस चैयरमेन डॉ देव व डॉ मीता साव सहित अन्य सदस्यों ने भी दी शुभकामनाएं
इधर गिरिडीह के सिविल सर्जन के रूप में डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के पदस्थापित होने पर रेडक्रॉस के वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव व डॉ मीता साव के अलावे रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य बिवेश जालान, रिंकेश कुमार, रंजीत बरनवाल, डॉ बीके झा सहित अन्य सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही सबों ने सिविल सर्जन से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सीएस श्री मिश्रा के नेतृत्व में गिरिडीह जिले में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा और बेहतर व्यवस्था के क्षेत्र में गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग नई उपलब्धि हासिल करेंगा।