सरजेसी बोस विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर नेताजी को किया गया याद
- डीईओ ने अमृत महोत्सव के तहत हो रहे कार्यक्रम को बताया सरकार की एक सार्थक पहल
- छात्रों को दी गई नेताजी के बारे में कई अहम जानकारियां
गिरिडीह। भारत सरकार और झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में गुरुवार को सरजेसी बोस विद्यालय के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रधानाध्यापक ने भी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ इस उद्घाटन सत्र में भाग लिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमति कुजुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा अपने महान पुरुषों के प्रति अपनाई गई इस क्रियाशीलता को सार्थक बताते हुए कहां कि कैसे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर हम स्वयं का, परिवार का, समाज का और देश का उत्थान कर सकते हैं।
प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश प्रेम की भावना को समर्पित ऐसे कार्यक्रम निश्चित रूप से नई पीढ़ी में एक नई ऊर्जा और सोच का संचार करेंगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने नेताजी की सोच उनके विजन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा त्याग के साथ किए गए समर्पण के बाबत जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रा प्रिया सारस्वत ने इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तो स्नेहा कुमारी सिन्हा, हेना प्रवीण, आलिया नाज, रुबीना प्रवीण ने नेता जी के द्वारा देश की आजादी में किए गए त्याग और बलिदान के बारे में छात्राओं को रूबरू कराया। छात्रा किरण कुमारी और आरसी प्रिया ने इनके संदेश को फैलाने के लिए छात्राओं का आह्वान किया। वहीं नेता जी के प्यारे गीत कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा यह जिंदगी है कोम की दूकान पर लुटाए जा के गीत के माध्यम से आलिया नाज, शुभांगी श्री और संगीता कुमारी ने संबोधित किया।
मौके पर शिक्षिका पापिया सरकार, संध्या संथालिया, अख्तर अंसारी, पुलेज़ मरांडी, गीता कुमारी सिन्हा, भावना कुमारी, अमृता कुमारी और कृष्णा प्रिया, अमरेश कुमार ने भी नेता जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।