LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गुरुवार को गिरिडीह के लिए राहत भरा खबर, कोई मौत नहीं, 240 ने दिया संक्रमण को मात, नए मामले 124

गिरिडीहः
कोरोना की बेकाबू रफ्तार अब गिरिडीह में भी कम होना शुरु हो गया है। वैसे गुरुवार को स्वास्थ विभाग ने काफी भरा आंकड़ा दिया। संक्रमण से पूरे जिले में एक भी मौत नहीं हुई। तो एक दिन में ही 240 संक्रमितों ने कोरोना को मात देते हुए बेहतर हुए और डिस्चार्ज किए गए। वहीं गुरुवार को पिछले 24 घंटे के भीतर सिर्फ 124 नए मामले सामने आएं। नए मामले सामने आने के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1300 हो गया है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के दोनों कोविद सेंटरों में अधिकांश संक्रमितों की हालत में काफी सुधार हुआ है। हालांकि कुछ संक्रमितों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। जिसे बेहतर करने के प्रयास में चिकित्सक दिनरात लगे हुए है। इधर नए मामले सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से जहां 40 आएं है। तो बगोदर में 22, जमुआ में 34, देवरी में 12 और गांवा में 5 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य प्रखंडो से गुरुवार को कोई नया केस नहीं आया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons