सीओ के पहल पर जलजमाव समस्या का हुआ निराकरण
- बारिश के बाद सड़क पर हो जाता था जलजमाव, कई घरों में घुस जाता था गंदा पानी
- हीरा साव ने नाले को तोड़कर निकासी का कर दिया था बंद
- सीओ की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर तोड़ा गया दिवार, लोगों में हर्ष
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के पिहरा मानपुर चैक के समीप जलजमाव की समस्या का समाधान सोमवार को सीओ के मौजूदगी में हुआ। उक्त स्थल पर काफी लंबे समय से जलजमाव की समस्या का मसला था। जिसे सोमवार को प्रशासन और विभाग के सार्थक पहल पर हल कर दिया गया। सोमवार को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी गावां दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे और जेसीबी के द्वारा दीवार को तोड़वा कर पानी निकलने के रास्ते को साफ किया और इस प्रकार जल जमाव की समस्या का समाधान किया गया।
बता दें कि पिहरा निवासी हीरा साव ने सड़क पर बने पुलिया एवं नाले को तोड़ कर पानी निकलने के रास्ते को बंद कर दिया था। जिसके बाद जैसे ही बारिश हुई कि सड़क तालाब में तब्दील हो गया। इस जलजमाव की समस्या से प्रतिदिन पूरे प्रखण्ड के सैंकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त स्थल के आसपास के सभी घरों में पानी प्रवेश कर रहा था जिससे लोगों को काफी क्षति हो रही थी।
इस समस्या की सूचना प्रखण्ड से लेकर जिला तक के पदाधिकारियों को भी थी फिर भी वर्षो से यह इसी तरह चलता जा रहा था। यहां के ग्रामीणों ने कई बार बैरिकेटिंग कर सड़क को जाम कर जलजमाव की स्थिति से पदाधिकारियों को अवगत कराया था। बावजूद इसके पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था। काफी लंबे प्रयास के बाद अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ के आदेशानुसार जमीन की मापी की गई। जिसमें स्पष्ट हो गया कि नाली निर्माण के लिए मुखन मियां के द्वारा जो जमीन छोड़ा गया था, उसे हीरा साव ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर रखा था।
इस दौरान मौके पर उपस्थित सड़क निर्माण कंपनी के एक कर्मी कुंदन सिंह ने कहा कि दो दिनों के अंदर यहां भोंभ पाइप डाल कर कलवर्ट का निर्माण कर दिया जाएगा। इस समस्या के समाधान के बाद यहां गुजरने वालो में हर्ष का माहौल है।