LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैरल तस्करी में एक गिरफ्तार

दस किलो बरामद किया गया बैरल पत्थर

गिरिडीह। गावां थाना पुलिस ने बैरल पत्थर के अवैध तस्करी मामले में रविवार को एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी गावां निवासी सुमन कुमार उर्फ कुमार डॉक्टर जंगल से अवैध बैरल पत्थर से भरा बोरा लेकर आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी सूरज कुमार दल बल के साथ जंगल की ओर गस्ती करते हुए पहुंचे जहां गावां से कुछ दूरी पर जंगल से बैरल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लगभग दस किलो बैरल पत्थर बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति गावां में अपना नीजी क्लिनीक भी चलाता है।

बता दें कि गावां व तीसरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों बैरल पत्थरों का खुदाई धड़ल्ले से किया जा रहा है। बताते चलें कि लगभग 8 माह पूर्व वन विभाग व पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इन खदानों में डोजरिंग भी की गई मगर यह कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति साबित हुई।

गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि तस्कर के खिलाफ 59/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons