LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

उत्पाद मंत्री बेबी देवी के गृह प्रखंड डुमरी का रेफलर अस्पताल बना जानलेवा, बुधवार को भरभरा कर गिर पड़ा छत्त का हिस्सा

गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी रेफरल अस्पताल का छत्त बुधवार को भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रहा कि घटना के वक्त कोई मरीज नहीं था, लेकिन घटना के बाद वहां अफरा-तफरी जरुर मची। स्वास्थ कर्मी वहां किसी तरह जान बचाकर रेफरल अस्पताल से बाहर निकले। क्योंकि कई स्वास्थ कर्मी वहां ड्यूटी पर तैनात थे, और अपने-अपने काम निपटा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। और छत्त के भीतर का बड़ा हिस्सा उपर से गिर पड़ा। घटना के वक्त तो भले ही कोई नहीं था। लेकिन अब मरीज डुमरी के इस रेफरल अस्पताल में इलाज कराने से भी घबरा रहे है। जबकि स्वास्थ कर्मी अब तो भीतर जाने का भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।

बताते चले कि डुमरी का रेफरल अस्पताल का छत्त पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जर्जर छत्त के हिस्से का टुकड़ा अक्सर तो गिरता रहता है। लेकिन बुधवार को स्वास्थ विभाग के इस रेफरल अस्पताल एक बड़े हादसे का गवाह बनता। अगर घटना के वक्त मरीज रहते। लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ हुआ नहीं। बताते चले कि राज्य की उत्पाद मंत्री सह डुमरी की विधायक बेबी देवी का डुमरी गृह प्रखंड है। इसके बाद भी डुमरी का यह रेफरल अस्पताल की हालत खराब हो चुकी है। छत्त पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। लिहाजा, सालों पुराने इस रेफरल अस्पताल को लेकर खुद मंत्री बेबी देवी ने कभी सुध नहीं ली।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons