LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

घटवार आदिवासी महासभा ने किया गुमगी में वनभोज सह सम्मेलन का आयोजन

  • गिरिडीह व कोडरमा के लोग हुए शामिल, एकजूटता पर दिया गया बल

गिरिडीह। घटवार आदिवासी महासभा के द्वारा सोमवार को तिसरी प्रखंड के गुमगी में वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। घटवार आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष उदय राय की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में गिरिडीह व कोडरमा के समाज के शीर्ष नेताओं सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान मुख्यरूप से घटवार जाति को आदिवासी सूची में दर्ज नही करने पर केंद्र और राज्य सरकार को टाल मटोल करने का आरोप लगाया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि काशीनाथ सिंह ने कि कहा वर्षाे से घटवार जाति को आदिवासी का दर्जा देने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सांसद-विधायक सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों से कई बार वार्ता की गई, लेकिन हमलोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला। कहा कि इस बार चुनाव में हमारे हक और अधिकार की जो बात करेगा उनके साथ ही समाज खड़ा होगा। समाज के नेता दुर्गा सिंह ने कि कहा की घटवार जाति को आदिवासी दर्जा मिलने तक लड़ाई जारी रहेगा। घटवार के खतियान में घटवार आदिवासी दर्ज है। अंग्रेज के शासन में ही खतियान में लिखा गया है हमलोग नही बनवाए है। उस समय हमारे पूर्वज जंगल में ही रहते थे और जंगल की सुरक्षा करते है तभी खतियान में दर्ज हुई है। कहा कि हक और अधिकार लेने के लिए हम सभी को एकजुट होकर रहना होगा।

मौके पर मुख्य रूप से विश्वनाथ राय, दुर्गा राय, रीतलाल राय ने बारी बारी से लोगांे को संबोधित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन राय, उदय राय, बासदेव राय सहित युवाओं का सरहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons