LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एक्शन मोड में दिखे रेडक्रॉस के नव निर्वाचित चेयरमेन अरविन्द कुमार

  • थेलिसेमिया बच्चों के लिए रक्त व्यवस्था के साथ ही जूस व स्पीलर का किया इंतेजाम
  • रक्त अद्यिकोष के कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। रेडक्रॉस के नव निर्वाचित चेयरमेन व रक्त अधिकोष के सचिव अरविंद कुमार गुरुवार को एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। चेयरमेन बनने के बाद वे सबसे पहले सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष पहुंचे और वहाँ की स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान रक्त अद्यिकोष के कर्मियों ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि ब्लड डोनर को जो जूस दिया जाता है, वह जूस अभी उपलब्ध नहीं है। वहीं ब्लड बैंक के अंदर इस्तेमाल करने के लिए स्लीपर भी नही है। जिसके बाद चेयरमेन ने तुरंत एक कार्टून जूस और 5 जोड़ी स्लीपर की व्यवस्था कराई। साथ ही उन्होंने कर्मियों को ब्लड बैंक में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

इस दौरान उन्होंने कई जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था भी करवायी। इस दौरान रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य रिंकेश कुमार ने भी एक मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। इसके लिए मरीज के परिजनों ने उनका धन्यवाद किया। श्री कुमार ने रक्त अधिकोष के कर्मियों से कहा कि कोई भी जरूरत हो तो निःसंकोच इसकी जानकारी उन्हें दें। समस्याओं के समाधान का वे हरसंभव प्रयास करंेगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons