LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसडीएम की अध्यक्षता में हुई रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक

  • कमिटी का चुनाव कराने सहित लिए गए कई निर्णय

गिरिडीह। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गिरिडीह इकाई की एक बैठक सोमवार को गिरिडीह रेडक्रॉस भवन में सदर एसडीएम विशालदीप खलखो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दो न्यायिक दंडाधिकारियों के अलावे रेडक्रॉस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, संजय भूदोलिया सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से रेडक्रॉस के पदाधिकारियों का चुनाव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान पांच सदस्यीय कमिटी गठन किया गया। जो वर्तमान में मौजूद रेडक्रॉस के सदस्यों की सूची तैयार करेंगे। कमिटी में निकिता गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, ध्रूव संथालिया, रितेश सराक, शशिभूषण सिंह शामिल किया गया।

बैठक के दौरान सदर एसडीओ श्री खलखो ने बताया कि जल्द ही रेडक्रॉस के पदाधिकारियों का चुनाव कराया जायेगा। कहा कि चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। वहीं रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने बैठक में लिए गए निर्णय के बाबत जानकारी दी।

बैठक में सीएम श्रवण केडिया, प्रदीप अग्रवाल, अरबिन्द अग्रवाल, सुबोध प्रकाश, बांके बिहारी शर्मा, मुकेश जालान, ध्रूव संथालिया, बिवेश जालान, सुजीत कपिसवे, विकास केडिया, रंजीत बरनवाल, ललीत अग्रवाल सहित कई सदस्य जुड़े हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons