रेडक्रास सोसायटी का चुनाव 17 दिसंबर को, 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
- शुक्रवार को स्कूटनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने पक्ष में माहौल बनाने में जूटे प्रत्याशी
गिरिडीह। रेडक्रॉस सोसायटी गिरिडीह इकाई के विभिन्न पदों के लिए आगामी 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जहां एक ओर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने सरगर्मी तेज कर दी है। वहीं शुक्रवार सदर एसडीएम सह रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष विशालदीप खलखों के द्वारा सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में नामांकन प्रपत्र की स्कूटनी की गई। स्कूटनी के दौरान सभी नामाकंन पर्चे सही पाये गए। स्कूटनी प्रकिया पूरी होने के बाद सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच लोबी बनाने में जूट गए है। इस चुनावी प्रक्रिया में रेडक्रॉस से जूड़े कुल 208 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे।
विदित हो कि रेडक्रॉस चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर को थी जबकि 7 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि थी। इस दौरान रेडक्रॉस के चैयरमेन, वाइस चैयरमेन, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुल दस कार्यकारिणी पदांे के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। जिसमें राकेश मोदी, अरविन्द अग्रवाल, मुकेश जालान, डॉ तारकनाथ देव, मदन विश्वकर्मा, संजय भदोलिया, विवेश जालान, रितेश सराक, सुजीत कपिसवे, रंजीत बरनवाल, डॉ आजाद, निकिता गुप्ता, चरणजीत सिंह सलूजा, मो0 मुस्तकिम उद्दीन, राजेश कुमार सिंह, संजू देवी शामिल है।