Latestकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा नियोजनालय ने लगाया भर्ती कैंप, सात आवेदकों का हुआ चयन

कोडरमा। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में कोडरमा जिला नियोजनालय के द्वारा लोकाई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) के प्रांगण में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में निजी क्षेत्र के दो प्रतिष्ठान कोलकाता के मेसर्स अतुल्या एडुकेट प्रा0 लि0, व निलाम्बुर तमिलनाडु के मेसर्स केपीआर मिल्स लि0 ने हिस्सा लिया। इस भर्ती कैंप में काफी उत्साह एवं रुचि के साथ बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। भर्ती कैंप के माध्यम से मेसर्स अतुल्या एडुकेट प्रा0 लि0 के द्वारा (मेसर्स हिरो साईकल्स, लुधिुयाना, मेसर्स बजाज मोटर, हरिद्वार एवं मेसर्स पोद्दार टायर्स, लुधियाना) के लिये कुल 100 आवेदकों का प्रारम्भिक रूप से एवं मेसर्स केपीआर मिल्स लि0 के द्वारा कुल 06 आवेदकों का प्रारम्भिक व कुल 07 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता . पंकज गिरी

कैंप की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज गिरी ने बताया कि झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय कोडरमा द्वारा युवक युवतियों को निजि क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व में एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुरूप जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर, हुनरमंद व रोजगार से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से नियोजनालय द्वारा समय समय पर सार्वजनिक व निजी क्षेत्र से प्राप्त रिक्तियों के विरूद्ध नियोजनालयों में निबंधित युवक युवतियों का नाम सरकारी व प्राईवेट कंपनियो में नौकरी के लिए सम्प्रेषित किया जाता है। कैंप में अनिल प्रसाद लिपिक, राजकुमार यादव कम्प्युटर ऑपरेटर व आईटीआई, लोकाई के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons