LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी मुख्यालय में दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन, 100 लोगों ने कराया पंजीयन

  • सांसद प्रतिनिधि ने की छुटे हुए दिव्यांगों को सूची में शामिल करने की मांग

गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय में दिव्यांग शिविर कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ संतोष प्रजापति के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख राजकुमार यादव, सीओ असीम बाडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव मौजूद थे। शिविर में तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों से दिव्यांग लोग का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर सबंधित यंत्र प्रदान करने हेतु नामांकन की गई। एक सौ से अधिक दिव्यांग लोगों ने शिविर आकर नामांकन कराया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच व टीकाकरण लोगों का किया गया।

बता दें कि छह माह पूर्व दिव्यांग शिविर में प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लगभग दो सौ लोगांे का जांच कर आवेदन लिया गया था। उन लोगांे का प्रमाण पत्र अब तक नही मिलने से इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। जिसे लेकर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने लाभ दिलाने के लिए जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बन गया है उन सभी की सूची मंगाकर जोड़ा जाना चाहिये। ताकि उन लोगांे को भी इसका लाभ आसानी से मिल सके। ऐसे दिव्यांग व्यक्ति शिविर में आकर वापस लौट रहे है।

शिविर में डाक्टर ज्ञानेंद्र कुमार, दीप्ति तिग्गा, रितेश चौधरी, मिनहाज अंसारी सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons