मुख्यमंत्री के समिक्षा बैठक में तिसरी सीओ को निलंबित करने की अनुशंसा
- कोर्ट केस निष्पादन मामले में सीओ ने बैठक में प्रस्तुत की थी शुन्य प्रतिवेदन
गिरिडीह। नगर भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुए समिक्षा बैठक के दौरान एक ओर जहां मुख्यमंत्री के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में जिले के तिसरी सीओ असीम बाड़ा को निलंबित करने का भी निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के निर्देश के बाद गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सीओ को निलंबित करने के लिए राजस्व विभाग को अनुशंसा भेज दिया दिया है।
बताया जाता है कि कोर्ट केस निष्पादन मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सीओ को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। बताया जाता है कि तिसरी सीओ की ओर से समिक्षा बैठक में शुन्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिससे मुख्यमंत्री के साथ साथ मुख्य सचिव ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए सीओ को निलंबित करने का निर्देश दिया।
Please follow and like us: