तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने रेलिंग से टकराते हुए मारी पलटी, कोई हताहत नही
गिरिडीह। मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित बिशनपुर मोड़ समिप तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने असंतुलित होकर सड़क किनारे रेलिंग में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कॉर्पियों वाहन के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुई। वाहन में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कोर्पियो तेज रफ्तार में बेंगाबाद से मधुपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अत्यधिक रफ्तार होने के कारण विशनपुर मोड़ के समीप चालक संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे लगे रेलिंग में जोरदार टक्कर मारा और रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
Please follow and like us: