रामधन को जिप अध्यक्ष व निर्मला को उपाध्यक्ष का मिला ताज
- 09 मत लाकर रामधन ने पहना जिप अध्यक्ष का ताज, लक्ष्मण को मिले केवल 03 मत
- नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त व एसी ने दिलाई शपथ
कोडरमा। समाहरणालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई। जिला परिषद सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त आदित्य रंजन एवं निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने शपथ दिलाई। वहीं कोडरमा जिले के जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रामधन यादव निर्वाचित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद का ताज लागातार दूसरी बार निर्मला देवी ने पहना।
बताते चलें कि जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए रामधन यादव तथा लक्ष्मण यादव उम्मीदवार थे। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्मला देवी तथा नीतु कुमारी ने नामांकन किया था। समाहरणालय सभागार में हुये मतदान में रामधन यादव को 09 तथा लक्ष्मण यादव को 03 मत प्राप्त हुये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन ने कोडरमा जिले की नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उपायुक्त के द्वारा नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान जिप क्षेत्र संख्या 01 सतगावां से नीतू कुमारी, 02 डोमचांच से शांति प्रिया, 03 डोमचांच से रामधन यादव, 04 कोडरमा से लक्ष्मण यादव, 05 कोडरमा से महेंद्र प्रसाद यादव, 06 चंदवारा से नीतू यादव, 07 चंदवारा से महादेव राम, जिप क्षेत्र संख्या 08 जयनगर से निर्मला देवी, 09 जयनगर से प्रिती कुमारी, 10 जयनगर से केदारनाथ यादव, 11 मरकच्चो से गुड़िया यादव, 12 मरकच्चो से रीता देवी ने शपथ ग्रहण किया।
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव व अन्य मौजूद रहे।