LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रामनवमी को लेकर रामभक्तों में उत्साह, प्रशासन मुस्तैद

  • साउंड सिस्टम पर नियमों के साथ लगी पाबंदी से लोगों में आक्रोश
  • अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल तैनात, 351 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति

गिरिडीह। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव और शौर्य व पराक्रम के महापर्व रामनवमी को लेकर एक ओर जहां गिरिडीह जिला प्रशासन मुस्तैद है। वहीं दूसरी तरफ शहर से लेकर गांव तक रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चौक चौराहों पर महाविरी पताका भी लहरा रहा है। बाजारों में महाविरी पताका की बिक्री भी खूब हो रही है। जबकि कई स्थानों पर विभिन्न हिंदू संगठन द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। शहर में जगह जगह अखाड़ा समिति द्वारा राम और हनुमान के बैनर और फ्लैक्स भी लगाए गए है।


शौर्य और भगवान राम के इस महापर्व का उत्साह कमोबेश, हर रामभक्तो में देखने को मिल रहा था। हालांकि जिला प्रशासन के पाबंदियों के कारण गिरिडीह साउंड सिस्टम संचालकों ने अखाड़ा समिति को साउंड सिस्टम देने से इंकार कर दिया है। साउंड सिस्टम एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव ने आरोप लगाया है कि जब रिकॉर्डेड गीत पहले से बजता आया है और डीजे का भी इस्तेमाल जब सालो से हर रामनवमी बजता आया है तो इस बार जिला प्रशासन का रवैया साउंड सिस्टम संचालकों को भी समझ नही आ रहा है। लिहाजा, जिला प्रशासन के इसी पाबंदी का आक्रोश हर रामभक्तो में दिख रहा है।

इधर रविवार को मनाए जाने वाले इस महापर्व के दौरान अहले सुबह पहले एक पहर का अखाड़ा निकाला जाएगा। वहीं शाम को झांकी भी संभवत पूरे शहर में निकाला जाएगा। लिहाजा, रविवार को मनाए जाने वाले इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। पूरे जिले में 351 दंधिकारी तैनात किए गए है। जबकि 15 सौ से अधिक अर्धसैनिक के साथ जिला पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति हुई है। इतना ही नहीं शनिवार को सारा दिन एसपी अमित रेनू और एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगो से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने की अपील की। एसडीएम के निर्देश पर ही जिला मुख्यालय में आठ ड्रॉप गेट बनाए गए। जिसे सुबह से लेकर देर रात तक हर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons