LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पृथ्वी दिवस के मौके पर रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • हरियाली लाने व प्रर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

गिरिडीह। स्वयंसेवी संस्था लीड्स, सवेरा फाउंडेशन एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से माइका माइन्स क्षेत्रों में बनाए गए युथ क्लब के सदस्यों के द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर तिसरी के गूंगी गांव में रैली एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से पृथ्वी को बचाने चारों और हरियाली लाने एवं हरियाली को बरकरार रखने का संदेश दिया गया। रैली गूंगी गांव से पंचायत सचिवालय तक रखी गई।

अभिव्यक्ति फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनोज डान ने कहा कि हमारा पर्यावरण खतरे में है। हम सभी विषम परिस्थिति से गुजर रहे है। आए दिन सुखा, अत्यधिक गर्मी, बाढ़, कोरोना महामारी जैसे परिणाम का सामना कर रहे हैं। स्टेट यूथ ग्रुप से जुड़ी प्रिया कुमारी ने कहा कि जंगलों का क्षेत्रफल घटता जा रहा है और प्राकृतिक सुंदरता नष्ट हो रही है। वन विभाग जंगल की कटाई की रोकथाम को लेकर सक्रिय नहीं हो पा रहे है।

युवाओं द्वारा 23 अप्रैल से 5 जून तक विभिन्न गांव में पानी संरक्षण को बढ़ावा देने एकल उपयोग प्लास्टिक को बैन करने जल जंगल जमीन एवं पशुधन की सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने ऑनलाइन पिटिशन हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के दिलीप कुमार, सवेरा फाउंडेशन के रंजन कुमार सहित 50 युवा शामिल थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons