LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बीमारी से त्रस्त राजकिशोर गुप्ता ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या

  • पचंबा के सलैया रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना, मृतक के जेब में मिला सुसाइड नोट

गिरिडीह। पचम्बा के सलैया रेलवे स्टेशन में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध ने गिरिडीह कोडरमा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। घटना सुबह करीब दस बजे का बताया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और मृतक के जेब से मिले एक सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पहचान राजकिशोर गुप्ता के रूप में की गई। साथ ही उसने सुसाईड के कारण बीमारी से पीड़ित होना कारण बताया गया था। इतना ही नहीं मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी बेटियो को लेकर भी जिक्र किया है कि किसी को उसके मरने के बाद आने की जरूरत नहीं है और न ही उसकी मौत पर आंसु ही बहाने की जरूरत है।

स्थानीय लोगों की माने तो मृतक राजकिशोर गुप्ता पहले से स्टेशन में खड़ा था और जब सलैया रेलवे स्टेशन से ट्रेन गुजरने का था, तभी राजकिशोर गुप्ता ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। इधर पचम्बा पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons