LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँचीराज्य

ट्रिपल टेस्ट और आरक्षण के लिए हुल दिवस से ओबीसी मोर्चा करेगा आंदोलन: राजेश गुप्ता

  • झारखंड सरकार नहीं कर रही ट्रिपल टेस्ट की कार्रवाई
  • ओबीसी समुदाय के लोगों के साथ कर रही है भेदभाव

रांची। झारखंड सरकार ओबीसी के हक अधिकार के मामले में संवेदनहीन हो गई है। सरकार अभी तक ट्रिपल टेस्ट नहीं की है और आगे नगर निकाय संभावित है फिर उसमें ओबीसी का आरक्षण नहीं मिल पाएगा। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।

कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने एक माह पूर्व सरकार से मांग किया था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट की कार्रवाई करे। ताकि ओबीसी समुदाय को नगर निकाय चुनाव और सरकारी सेवा में ओबीसी आरक्षण का लाभ मिल सकें, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिसे देखते हुए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा अब आंदोलन के लिए बाध्य हो गया है। कहा कि राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के लिए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा क्रमिक आंदोलन की शुरुआत हूल दिवस के अवसर पर 30 जून से करेगा। जो महा धरना राजभवन के समक्ष दिया जाएगा।

प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश जायसवाल, महासचिव प्रभात शर्मा, कार्यकारी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय मेहता, पूर्व पार्षद प्रदीप प्रसाद व अभय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons