जिप प्रधान शालिनी गुप्ता के ट्वीट के बाद रेलवे हुआ सक्रीय
कोडरमा। कोडरमा रेलवे कॉलोनी के कई घरों में पानी घूस जाने और रेलकर्मियों के परिजनों को चैकी पलंग पर ही समय व्यतीत करने की सूचना के बाद जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने धनबाद के डीआरएम, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम व उपायुक्त कोडरमा को ट्वीट कर कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। रात्रि 9:10 बजे जिला प्रधान के द्वारा ट्वीट के तत्काल बाद 9:25 बजे डीआरएम धनबाद आशीष बंसल ने धनबाद के सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन को इस समस्या के तुरंत समाधान के आदेश दिए और उन्होंने गझंडी के सहायक मंडल अभियंता निहाल नारायण को दिशा निर्देश जारी किए। ट्वीट के बाद शुक्रवार को एटीएन गझंडी, वरीय अनुभाग अभियंता राजेश कुमार, अनुभाग अभियंता, गौरीशंकर के अलावा जिला प्रधान शालिनी गुप्ता व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार रेलवे काॅलोनी पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। इधर गझंडी के सहायक मंडल अभियंता ने बताया कि शनिवार को ट्रैक्टर लगाकर गंदगी को हटा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडे ने दूरभाष पर बताया कि कोडरमा के रेलवे कॉलोनी में ड्रेनेज सिस्टम पर नजर बनाए रखे हैं आवश्यकतानुसार रेलवे कार्य करेगी।