रेलवे पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
- बिहार के नवादा का रहने वाले है युवक
कोडरमा। कोडरमा के रास्ते शराब तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर कोडरमा रेलवे पुलिस प्रशासन लागातार छापेमारी कर रही है। मंगलवार को कोडरमा रेलवे निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह साथ आरक्षी-अमन कांत व आरक्षी विकास कुमार मिश्रा सभी रेसुब पोस्ट कोडरमा के द्वारा कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 04 पर गश्ती के दौरान नए ओवर ब्रिज के नीचे एक काला-लाल रंग के बैग लिए एक व्यक्ति को खडा देख संदेह होने पर उसके बैग को चेक किया गया। बैग चेकिंग के दौरान उसमें 16 अदद ऑफिसर चॉइस ब्लू प्रीमियम ग्रीन व्हिस्की जिसकी प्रत्येक की क्षमता 750उस और प्रत्येक की कीमत ₹670 यानी कुल क्षमता 12000उस पर कुल कीमत ₹10720 है।
उक्त शराब के बाबत पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और पूछने पर अपना नाम आर्यन यादव व बिहार के नवादा का रहने वाला बताया। बताया कि अंग्रेजी शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया और स्वीकार किया कि उक्त शराब को बिहार में ले जाकर ज्यादा दाम में बेचना था। सउनि ओमप्रकाश सिंह के द्वारा करीब 12.35 बजे युवक को शराब सहित गिरफ्तार कर जप्ती सूची बनाते हुए अंग्रेजी शराब व गिरफ्तार अभियुक्त को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया।