जाति आधारित जनगणना देश के लिए होगा ऐतिहासिक कदम
- प्रधानमंत्री से जल्द ही इस मामले में साकारात्मक कदम उठाये जाने की उम्मीद: राज
- बिहार की तरह झारखंड में भी एक मंच पर आये सभी राजनीतिक दल
गिरिडीह। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं के सामूहिक निर्णय का स्वागत किया है। श्री राज ने बताया कि जाति जनगणना बिहार कि ही नहीं बल्कि समस्त राष्ट्र के हित में है और इससे राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना देश के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से अगर देश में जाति आधारित जनगणना हुई तो वह बहुत ही लाभदायक होगा और इसका दूरगामी परिणाम राष्ट्र हित में होगा।
श्री राज ने कहा कि वर्षों से सभी राज्य के लोगों की इच्छा है कि जाति आधारित जनगणना एक बार तो जरूर होनी चाहिए। ताकि पता चल जाए कि किस जाति की कितनी आबादी है। श्री राज ने कहा की जातीय जनगणना हो जाने से देश के समुचित लोगों के विकास के लिए सरकार के द्वारा बेहतर तरीके से काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए डेलीगेटों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक रूप से सुना इससे उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री जल्द ही इस पर सकारात्मक फैसला लेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज हित के मुद्दे पर बिहार में सभी राजनीतिक दलों का एक मंच पर आना एक सराहनीय कदम है। कहा कि इस तरह की पहल झारखंड के सभी दल के नेताओं को भी मिलकर करना चाहिए।