पियरकोली व कोनारबांक बिरहोर टंडा में बनेगी पक्की सड़क
- उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने किया सर्वेक्षण
गिरिडीह। गावां प्रखंड के पियरकोली और कोनारबांक बिरहोरटंडा में पक्की सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बीडीओ को बिरहोर टंडा का सर्वेक्षण कर पक्की सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव की मांग की है। इसके बाद गावां बीडीओ महेन्द्र रविदास ने शुक्रवार को गावां पंचायत के पियरकोली स्थित बिरहोर टंडा पहूंचे और वहां सर्वेक्षण किया। मौके पर गावां मुखिया कन्हाय राम, विशाल राणा, अजीत पांडेय आदि भी साथ थे। इनलोगों ने बिरहोर टंडा में पक्की सड़क समेत अन्य मूलभुत सुविधा मुहैया करवाने के लिए सर्वेक्षण किया। यहां से बीडीओ बादीडीह पंचायत स्थित कोनारबांक बिरहोर टंडा पहूंचे व वहां भी सर्वेक्षण कर पक्की सड़क निर्माण करवाने के लिए भूमि की उपलब्धता आदि का सर्वेक्षण किया।
बीडीओ ने बताया कि उपायुक्त महोदय द्वारा बिरहोर टंडा में पक्की सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव की मांग की गई थी। इसी को लेकर गावां के पियरकोली और बादीडीह के कोनारबांक स्थित बिरहोर टंडा का सर्वेक्षण किया गया। बताया कि बिरहोर टंडा में पक्की सड़क बनने के बाद वहां अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी।