LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले की टीम ने किया सीसीएल क्षेत्र का भ्रमण, मूलभुत समस्याओं का लिया जायजा

  • पेयजल समस्या को दूर करने के लिए दिया पीओ को ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह। भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की अगुवाई में उज्ज्वल साव, रंजीत यादव, नौसाद अहमद, निशांत भास्कर, ताज हसन सहित अन्य कार्यकर्ता लगातर तीन दिनों से सीसीएल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों की मुलभूत समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या के रूप में पेयजल की समस्या उभर कर सामने आई। पेयजल समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान माले नेता ने परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पेयजल समस्या को दूर करने का अग्रह किया गया है।

मौके पर माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में प्रतिनिधि का ध्यान एकदम नहीं है। यूनियन नेताओं का भी काम सिर्फ ऑफिस भ्रमण रह गया है। आम जनता के लिए लड़ाई न के बराबर होती है। पार्टी का झंडा बैनर खूब लगता है किंतु मूलभूत सुविधा के लिए लड़ाई शून्य के बराबर होती है। कहा कि माले जनता के साथ शुरू से खड़ी रही है और इसी वजह से माले अब मुहल्ला मुहल्ला का भ्रमण कर लोगों की मूलभुत समस्याओं से अवगत होंगे। कहा कि सीसीएल क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या को दूर नही किया गया तो माले बाध्य होकर स्थानीय लोगों के साथ परियोजना कार्यालय का घेराव करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons