झरियागादी में स्वीकृत ओवरब्रिज निर्माण के लिए पीडब्लूडी व झामुमो नेताओं ने किया स्थल निरीक्ष्ण
सदर विधायक सोनू ने दिलाया स्वीकृती, तो निर्माण कार्य के लिए प्रकिया हुई तेज
50 फीसदी राशि भुगतान का हेंमत सरकार पहले ही कर चुकी है घोषणा
गिरिडीहः
गिरिडीह स्टेशन के समीप झरियागादी और अंटा बंगला के बीच प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रकिया अब तेज हो चुकी है। झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से जहां आसनसोल रेल डिवीजन ने इसकी स्वीकृति दिया। वहीं विधायक के अनुशंसा ने हेंमत सरकार से ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी दिया। मंगलवार को पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जयकांत राम के साथ पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद, झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू और शाहनवाज असंारी व अभय सिंह समेत कई झामुमो समर्थकों ने झरियागादी व अंटा बंगला के स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पस्ट हो गया कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए अब अधिरिक्त जमीन अधिग्रहण का जरुरत नहीं है। बल्कि, आरओबी निर्माण के लिए रेलवे की जमीन पर्याप्त है। हालांकि स्थल निरीक्षण के दौरान यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि निर्माण कार्य का स्टीमेट कितने का होगा। लेकिन जानकारी देने के क्रम में झामुमो अध्यक्ष ने बताया कि करीब 45 करोड़ के लागत से आरओबी का निर्माण कार्य किया जाना है। इसमें 50 प्रतिशत राशि रेलवे तो 50 फीसदी राशि राज्य सरकार की और से भुगतान किया जाएगा। वैसे सदर विधायक सोनू के प्रयास से हेंमत सरकार ने 50 प्रतिशत राशि विमुक्त करने का अनुशंसा पहले ही कर दिया था। लिहाजा, मंगलवार को स्थल निरीक्षण के क्रम में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने यह स्पस्ट किया कि जल्द ही रेलवे के टेक्नीकल टीम का भी दौरा किया जाएगा। जिसमें आरओबी निर्माण का प्रारुप फाइनल किया जाएगा। इधर स्थल निरीक्षण के दौरान राकेश रंजन, राॅकी सिंह, दिलीप रजक, पप्पू रजक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।