कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करें प्रशासन: योगेश
गिरिडीह। जमुआ के युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अफसरशाही के कारण सरकार का हर कार्य देर से ही होता है। कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने के लिए असहाय, दिव्यांग, विधवा, बुजुर्गो और दैनिक मजदूरी करने वाले मजीद के बीच जल्द सरकार पंचायतो को कंबल आवंटन कर वितरण कराने व चैक चैराहो में अलाव जलाने की दिशा में पहल करें। कहा कि सांसद, विधायक, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस दिशा में पहल नही किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जन संगठनों द्वारा अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा कम्बल वितरण सराहनीय है। लेकिन यह ऊँट के मुंह में जीरा के समान है। मानव के बारे में तो सोचते है परंतु पशु, पक्षियों के लिए भी नीति बनाकर व्यवस्था किया जाना चाहिए।
Please follow and like us: