मुस्कान के संदिग्ध मौत को गिरिडीह ब्राह्ण समाज ने बताया हत्याकांड, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का किया मांग
गिरिडीहः
छात्रा मुस्कान के संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज गिरिडीह के ब्राह्ण समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है। रविवार को भी समाज के पदाधिकारियों ने शहर के अरगाघाट स्थित सीएच भवन में बैठक किया। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस से मुस्कान की मौत को संदिग्ध के बजाय हत्याकांड बताने का मांग किया। ब्राह्ण समाज के पदाधिकारी दीपक उपाध्याय का कहना था, कि पुलिस ऐसे संवेदनशील मामलों में भी दबाव पर काम करेंगी। तो मुस्कान को इंसाफ मिलना संभव नहीं है। क्योंकि यह साबित हो चुका है कि एक साजिश कर मुस्कान की हत्या हुई। इसके बाद भी पुलिस मामले की जांच में उतना गंभीरता नहीं दिखा रही। बैठक में गिरिडीह समेत देवघर, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग समेत कई जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। दुसरे जिलों से आएं पदाधिकारियों ने कहा कि किसी की बेटी की हत्या हुआ है। और स्थानीय पुलिस लापरवाही में जांच कर रही है। हत्या का कारण सामने लाने के साथ हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस जल्द करें। इस दौरान बैठक में आशुतोष तिवारी, आत्मानंद पांडेय, नारायण पांडेय, कमल पांडेय, अरुण पांडेय, राम रंजन, संदीप पांडेय, मृतिका छात्रा के पिता दिनेश पांडेय, अमित पांडेय, गिरिजा नंदन पांडेय समेत समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।