एसएसभीएम में हुआ प्रांतीय स्तर कबड्डी और खो-खो प्रतियोेगिता
- गिरिडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रतिभागियों का रहा दमदार प्रदर्शन
गिरिडीह। विद्या विकास समिति द्वारा मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में 35वें प्रांतीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गिरिडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रांतीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बाल और किशोर वर्ग के बीच कराया गया। कबड्डी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया।
स्कूल परिसर में देर शाम संपन्न हुए प्रतियोगिता में कोच अनिता कुमारी और प्रसून सिंह के नेत्तृव में स्कूल के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने शील्ड, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य आनंद कमल ने इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में प्रिंस कुमार, जयंत कुमार, राजीव नयन, ओम शर्मा, लक्ष्मण चाौधरी, विक्की शर्मा, अनिकेत कुमार, जीवन दास, सूरज कुमार, कौशल किशोर और प्रियांशी गुप्ता, साक्षी कुमारी, पूनम, सृष्टि, तन्नु रिया, अंकित, स्नेहा, कोमल और सोनाक्षी कुमारी को पदक, प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
प्रांतीय स्तर पर आयोजित कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगिता को लेकर प्राचार्य ने कहा कि निश्चित तौर पर गिरिडीह स्कूल के छात्रों ने हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।