LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मीडिया पर आयकर छापा के खिलाफ माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन

कोडरमा। मीडिया समूह पर आयकर विभाग के छापे की कार्यवाही के खिलाफ शनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने वीर कुंवर सिंह पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने अपने हाथों में तख्ती लिए मिडिया पर हमला बंद करो, असहमति के अधिकार पर हमला नहीं चलेगा, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो आदि अक्रोशपूर्ण नारे लगाए। मौके पर सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने मोदी सरकार के इशारे पर दैनिक भास्कर और भारत समाचार पोर्टल पर आयकर छापे की कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि मिडिया पर आयकर छापे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। केंद्र की भाजपा सरकार असहमति रखने वालों के साथ सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर बदला लेने का माध्यम बना रही है। पिछले कुछ महीनों में उक्त मिडिया के द्वारा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर जिस तरह की रिपोर्टिंग की गई है वह सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, उन्ही रिपोर्टिंग का परिणाम है कि सरकार ने बौखलाहट में बदले की कार्यवाही की है। सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने मीडिया को लोकतंत्र का चैथा स्तंभ बताते हुए इस पर हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि असहमति का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है। सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ सभी प्रगतिशील लोगों को आगे आना चाहिए।

ये थे शामिल

विरोध प्रदर्शन में जिला कमिटी सदस्य महेन्द्र तुरी, रामचन्द्र राम, नागेश्वर दास, अशोक भुइयां, राजेंद्र भुइयां, रोहित रविदास, हरेंद्र दास शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons