LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नेशनल टैक्नोलॉजी डे पर मायुमं ने कम्प्यूटर कोर्स पूरा कर चुके 45 को दिया प्रमाण पत्र

  • मायुमं कोशल विकास केन्द्र के माध्यम से बच्चों को करा रही है कई कोर्स

गिरिडीह। नेशनल टेक्नोलॉजी डे के मौके पर शहर के कुटिया रोड स्थित युवा भवन में कंप्यूटर क्लास कर रहे बच्चों मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी एसपी बगेड़िया, प्रदीप अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय बुदोलिया, मुकेश जालान, दिनेश खेतान, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 45 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्यक की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रही है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम है। वहीं मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण के दौरान अब तक जिन बच्चों ने अपना कोर्स पूरा कर लिया था उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया है।

केंद्र निदेशक युवा नीलकमल भरतीया ने बताया कि इस महीने से नए कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कौशल विकास केंद्र में बच्चों को संस्कृति आधारित नृत्य, कैलीग्राफी, ड्राइंग के भी कोर्स पढ़ाए जाएंगे। जिससे की बच्चों का व्यक्तित्व विकास हो सके। बताया कि जून के महीने में 10 बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग कोर्स भी आयोजित की जायेगी।

मौके पर मंच के अध्यक्ष चंदन केडिया, सचिव राहुल केडिया, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, युवा कौशल विकास केंद्र के संयोजक आशीष जालान, रोहित जैन, विकास जालान, अभिषेक छपरिया, रिचा बगड़िया, कंप्यूटर शिक्षिका प्रिया शर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons