तिसरी के बीआरसी प्रशिक्षण भवन में लगाए गए पौधे
गिरिडीह। तिसरी पुराने बीआरसी सह प्रशिक्षण भवन के प्रांगण में बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के कर्मी और सहायक शिक्षकों के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दर्जन से अधिक पौधा रोपण किया गया। प्रशिक्षण भवन के अंदर और बाहर बड़े उत्साह के साथ रंग बिरंगे फूल, कई आकर्षक पौधों के साथ चार अशोक वृक्ष का रोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर पोधारोपण हेतु एक दिन पूर्व ही गड्डे कर तैयारी की गई थी। जिसके बाद बुधवार को दस बजे कड़ी धूप में काफी देर तक पौधारोपण की गई।
मौके पर बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी, बीपीओ बासिल मरांडी, ऑपरेटर पवन विश्वकर्मा, मो अफताब, शिक्षक द्वारिका वर्मा, मजहर, उदय कुमार, पंकज सिंह सहित कई कर्मियों ने बारी बारी से अपने हाथो से हरसिंगार, रात की रानी, रजनीगंधा, ट्यूलिप, जस्मीन, चमेली सहित कई किस्म के दर्जनों पौधे लगाये।
इस दौरान बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि लगाए गए पौधों में प्रतिदिन पानी देने ओर देख रेख की जिम्मेवारी कर्मी करेंगे। खासकर गर्मी के दिनो में विशेष तरीके से पोधों का ख्याल रखा जायेगा। कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालय में तीस तीस पौधा लगाने की तैयारी की जा रही है।