उत्पाद विभाग ने छापामारी कर जब्त किया नकली शराब व स्टीकर
गिरिडीह। उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को सरिया के कोनिया बस्ती के एक घर पर छापेमारी कर नकली शराब के स्टाॅक को जब्त किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोनिया बस्ती निवासी वासुदेव सिंह के घर में छापामारी कर करीब 12 जार नकली शराब व खाली बोतल को जब्त किया है। बताया जाता है कि वासुदेव सिंह कई महीनों से नकली ब्रांडेड शराब बनाकर जिले के विभिन्न प्रखंडो में आपूर्ति कर रहा था। जिसके बाद उत्पाद विभाग के निरीक्षक गुफरान ने सरिया पुलिस के सहयोग से वासुदेव सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने आरोपी के घर से इंपिरियल ब्लू, राॅयल स्टैग के नकली शराब को बनाने वाले स्टीकर, 12 जार के अलावे खाली बोतल को बरामद किया है। बताया गया कि खाली बोतलों में नकली शराब भरकर बेचा जाता था। हालांकि छापामारी के क्रम में आरोपी वासुदेव सिंह फरार होने में सफल रहा। आरोपी के खिलाफ उत्पाद एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।