LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सांउड सिस्टम संचालक गिरिडीह विधायक से मिलकर सुनाई समस्या, सौंपा मांग पत्र

गिरिडीहः
सांउड सिस्टम के इस्तेमाल को आयोजनों में अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह सांउड सिस्टम एसोसिएशन ने विधायक से मुलाकात किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव के नेत्तृव में जिले भर के सांउड सिस्टम संचालकों ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिले और एसोसिएशन का मांग पत्र सौंपा। करीब 10 प्रखंड के डेढ़ सौ से अधिक सांउड सिस्टम संचालक विधायक से मिलने पहुंचे थे। सांउड सिस्टम संचालकों ने इस दौरान कहा कि संक्रमण की रफ्तार कम हुई तो सरकार ने प्रकार के प्रतिष्ठान को खोल दिया। अनलाॅक की हर प्रकिया के साथ हर प्रकार के गतिविधियों का संचालन तेजी से राज्य में शुरु हो चुका है। सिवाय सांउड सिस्टम का। पिछले एक साल से सांउड संचालकों का भी आर्थिक हालात बदतर होता जा रहा है। ऐसे में सरकार को अब इस और ध्यान देना चाहिए। सांउड सिस्टम संचालकों ने सदर विधायक से यह भी कहा कि जब भी किसी आयोजनों में सांउड सिस्टम का इस्तेमाल होता है। तो पुलिस का रवैया उनके प्रति बेहद खराब रहता है। क्योंकि पूरे जिले में 70 फीसदी युवा इसी पेेशे से खुद को जोड़े हुए है। इधर विधायक से मिलने वालों में वीजेन्द्र मंडल, जीतेन्द्र कुमार, मेघलाल मंडल, मुश्ताक आलम, विनोद दास, रवीन्द्र वर्मा, सुरेश सिंह, परमजीत सिंह, नरेश राय, इरफान अंसारी, निर्मल महतो, प्रवीण वर्मा समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons