प्राइवेट कोचिंग संगठन की हुई आपातकालीन बैठक
- 15 जनवरी तक देंगे प्रशासन का साथ, बंद रखेंगे संस्थान
गिरिडीह। कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल प्राइवेट टीचर एसोसिएशन की एक बैठक एप्टा के अध्यक्ष नागेंद कुमार की अगुवाई में हुई। बैठक में एप्टा के संरक्षक और कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेट्री राजेश सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में कोरोना को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी तक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सिर्फ ऑफिस खुला रहेगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी के बाद यदि सिर्फ शिक्षण संस्थान को बंद किया जाता है और मॉल, हाट बाजार, शराब दुकान आदि को खुला रहता है तो सभी सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
बैठक के दौरान संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि जब भी कुछ होगा सबसे पहले प्राइवेट टीचर पर गाज गिरता है। सरकार को चाहिए सरकारी कंर्मी का सेलेरी बिंना काम का न दंे बल्कि उसमें भी कटौती करें। कहा कि सरकार को क्या जरूरत थी नए साल का जश्न मनाने का प्रमोशन करना और कोई रोक नहीं लगाना यह भी बड़ा प्रश्न है। कोचिंग संस्था के अधिकारी और मेंबर ने कहा जो शिक्षित है उसे टॉर्चर किया जाता रहा है, जबकि जो गलत करते है उनको कोरोना में भी छूट है। कहा कि कोरोना ओमिक्रोन आदि से बचने की जरूरत है किंतु टारगेट सिर्फ कोचिंग सेंटर है तो यह बात असहनिय है।
बैठक में मो. अयूब अंसारी, अजय मंडल, अशोक गुप्ता, चंचल मिश्रा, अफताब आलम, आलोक मिश्रा, मिन्टू कुमार, प्रणव मिश्रा, किशोर मंडल, रवींद्र विद्यार्थी, सद्दाम हुसैन, राकेश रौशन, फिरदौस आलम, पिंकू बैठा, अजय कुमार, गौरभ गगन, चक्रम सर, मो0 आजाद, नवल किशोर प्रसाद, प्रफुल्ल रंजन मिश्रा, मुबारक हुसैन, रंजन कुमार, शंकर दुबे, शंकर कुमार आदि प्राइवेट शिक्षक उपस्थित थे।