LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बरवाडीह बाल्टी कारखाना के पीछे गाजी गली में माले के पहल से लगा नया ट्रांसफार्मर

  • यदि जनता एकत्रित होती है, तो हो सकता है हर काम संभव: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले नेता अब्दुल शुभान के नेतृत्व में शहर के वार्ड नंबर 32 के गाजी नगर में ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर आम जनता के साथ बिजली विभाग के खिलाफ एकत्रित होने के बाद विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर की समस्या को दूर किया गया। इस बाबत माले नेता अब्दुल सुभान ने कहा कि कई साल से इस क्षेत्र की जनता परेशान थी प्रतिनिधि को बोलते बोलते थक गए थे। वार्ड कमिश्नर एक साल पहले बिजली विभाग को पत्र लिखे थे सदर विधायक से अनुसंसा भी था लेकिन साल भर होने के बाद भी लोग परेशान थे।

कहा कि इस बिच माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को बुलाया गया और जोरदार आवाज उठाई गई। बिजली ऑफिस में आंदोलन की बात की गई तो 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लग गया। इस ट्रांसफार्मर को लगवाने में वहाँ की जनता और वहाँ के लोकल प्रतिनिधि भी लगे थे।

माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि यदि जनता एकत्रित होती है, तो हर काम संभव है। जनता के सामने प्रतिनिधि और कोई विभाग भी कमजोर हो जाते है, लेकिन जनता जागती ही नही है सिर्फ चुनाव में जागती है। माले इसी तरह का मुहिम चला रही है कि एक एक इलाके में जनता खुल कर सामने आये और गलत कार्य का विरोध करें।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग ही हरेक समय दोषी नहीं होता है बल्कि रघुवर सरकार की तरह ही हेमंत सरकार भी बिजली विभाग को सही समय पर समान, ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं करा रही है। कई ऐसे इलाके है जहाँ बिजली समस्या है, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है। कहा कि जब सब काम माले करवा देता है तो दूसरे दल वालों को दिक्कत होती है। माले के हरेक काम के पीछे अपनी सफलता बताने से बाज नहीं आते है, जनता को ऐसे लोगो को भी चिन्हित करने की जरूरत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons