LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया को 2 करोड़ की राशि आवंटित

आजसू के नेतृत्व में जनसहयोग से अधूरे भवन की कराई जा रही थी निर्माण

गिरिडीह। आजसू पार्टी सरिया की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया की अर्धनिर्मित भवन की लंबे संघर्षों का परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 में झारखंड़ राज्य के सरिया में अर्धनिर्मित सरकारी अस्पताल को पूर्ण कराने को लेकर योजना तैयार हो गई है। सरकार ने इसके लिये 2,11,23,589 की लागत पर द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
बता दें लगभग पांच वर्षों से आजसू पार्टी सरिया की ओर से धरना, प्रदर्शन, आमरण अनशन की जा रही थी। अंत में पार्टी द्वारा 15 अगस्त 2020 को जनसहयोग से निर्माण कार्य शुरू कर दी गई। जिसमें पहले तल्ले का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons