सदर एसडीओ के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओं अभियान
- सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने को खदेड़ा गया, दी गई चेतावनी
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र में व्याप्त जाम की समस्या को देखते हुए बुधवार को बड़ा चौक समेत शहर के अन्य हिस्सों में अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के नेतृत्व में शहर के बड़ा चौक के अलावे, गांधी चौक, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक, अंबेडकर चौक में अभियान चलाते हुए सड़क किनारे लगाने वाले ठेला खोमचे सब्जी दुकानदारों को खदेड़ा गया। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए सड़क के किनारे दुबारा दुकान नहीं सजाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर एसडीएम सहित अधिकारियों ने कहा कि दुबारा सड़क किनारे दुकान लगाने पर कानूनी कारवाई करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। बता दंे कि शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेला खोमचा और दुकान लगाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानी होती है। जिसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अतिक्रमण हटाओं अभियान में सदर एसडीओ विशाल दीप खलको, डीटीओ शैलेंद्र प्रियदर्शी, एमवीआई रंजीत मरांडी, नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, शिवम कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, राजा हरि ,निशांत कुमार, रवि कुमार सहित निगम कर्मी शामिल थे।