LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सदर विधानसभा को गिरिडीह सांसद चौधरी और सदर विधायक सोनू ने दिया 60 करोड़ के योजनाओं का सौगात

गिरिडीहः
शुक्रवार का दिन गिरिडीह विधानसभा के लिए योजनाओं का सौगात देने भरा दिन रहा। सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने करीब 60 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास की शुरुआत सदर विधानसभा के पीरटांड के कई नक्सल प्रभावित इलाकों से किया गया। जहां पीएमजीएसवाई योजना से करोड़ो की राशि से सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। इस दौरान सांसद व विधायक जिन स्थलों में शिलान्यास करने पहुंचे। वहां दोनों नेताओं का स्वागत भी स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया। पीरटांड के मधुबन, बांध और हरलाडीह में पीएमजीएसवाई से एक दर्जन सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया गया। पीरटांड और मधुबन के बांध, मधुबन और हरलाडीह इलाके में सड़क निर्माण योजना का आधारशिला रख सांसद और विधायक ने नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन की सुविधा दुरुस्त कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया।

इसके बाद दोनों सदर प्रखंड के चैताडीह के मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र पहुंचे। जहां चैताडीह के मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र में मानसिक रुप से असमान्य बच्चों के देखभाल और इलाज के लिए करोड़ो के लागत से प्रस्तावित अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का शिलान्यास किया। इसके बाद सभी गिरिडीह कॉलेज पहुंचे। जहां कॉलेज के दशकों पुराने जर्जर भवन का पौने चार करोड़ के लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण योजना का भी शिलान्यास किया। योजनाओं के शिलान्यास के दौरान झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधी गुड्डु यादव, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अख्तर, अभय सिंह, कुमार गौरव, प्रदोष कुमार, राकेश सिंह रॉकी, कॉलेज की लेक्चरर विनीता कुमारी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons