LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

माता सरस्वती की अराधना की तैयारी पूरी, डीसी-एसपी के निर्देश पर पूरे गिरिडीह जिले में 268 दडांधिकारी प्रतिनियुक्त

सदर समेत चारों अनुमंडल अगले 72 घंटे के लिए सक्रिय, नंबर भी किए गए सार्वजनिक

गिरिडीहः
विद्या की अद्यिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की तैयारी पूरे जिले में पूरी हो चुकी है। शुभ मुर्हुत के साथ मंगलमय दिन मंगलवार को हर कोई माता की उपासना में लीन दिखेगा। लेकिन गिरिडीह में पूजा-अर्चना को लेकर जो उत्साह दिखना चाहिए। वह इस साल कोरोना की मार के कारण नहीं दिख रहा। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल है तो कमोवेश, शहर में पूजा को लेकर कोई उत्साह नहीं दिख रहा। हालांकि सोमवार को शहरी क्षेत्र में मूर्तिकारों के पास से माता की प्रतिमा ले जाते श्रद्धालु नजर आएं। लेकिन पूरे शहरी इलाकों में ना तो भजन ही सुनाई पड़ रहा है। और ना ही कहीं आर्कषक पंडाल बने है। ऐसे में समझा जा सकता है कि पूजा को लेकर कितना उत्साह है। जबकि शहर के तमाम सरकारी स्कूलों और काॅलेजों में प्रतिमा स्थापित कर और भीड़ लगाकर पूजा अर्चना को लेकर भी राज्य सरकार द्वारा पांबदी लगा दिया। सिर्फ फोटो लगाकर चंद छात्रों और शिक्षकों के बीच पूजा कराने का निर्देश है। इसे शहर के सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल और महिला काॅलेज में वह उत्साह नहीं दिख रहा।

इधर कोरोना के लगातार होते वैक्सीनेशन के बीच माता की उपासना भी शांतिपूर्वक संपन्न हो। इसके लिए स्थानीय प्रशासन की तैयारी पूरा बताया जा रहा है। डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु के निर्देश पर ही पूरे जिले में जहां 268 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। तो बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रशासिनक सूत्रों की मानें तो जितने सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए गए है। उसे अधिक सुरक्षा बल के जवानों और पदाधिकारियों को अप्रिय घटना होने पर रिजर्व रखा गया है। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में ही 62 से अधिक दडांधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।


साथ ही दोनों अधिकारियों के निर्देश पर ही जिला मुख्यालस समेत चार कंट्रोल रुम को अगले 72 घंटो के लिए सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही इन नियंत्रण कक्ष के नंबर भी सार्वजनिक किए गए है। जिन नियंत्रण कक्षों को सक्रिय किया गया। उनमें शहर के गिरिडीह हाई स्कूल के समीप जिला नियंत्रण कक्ष, खोरीमहुआ अनुमंडल, डुमरी अनुमंडल और बगोदर-सरिया अनुमंडल शामिल है। इन नियंत्रण कक्ष के नंबर भी सार्वजनिक किए गए। जिसमें जिला नियंत्रण कक्ष का 06532-228829, खोरीमहुआ अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का नंबर 77660-81687, डुमरी अनुमंडल का 94313-13378 और बगोदर-सरिया अनुमंडल का 94313-94384 शामिल है। अधिकारियों के निर्देश पर हर थाना प्रभारियों को लगातार गश्ती कर हर गतिविधी पर नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है। सोमवार की शाम को ही शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के अलावे डीएसपी विनोद रवानी और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons